शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत श्रीराम फायनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने दो युवकों पर फायनेंस किए हुए डंपर को खुर्दबुर्द करने के आरोप लगाए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों युवकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुप्रीतसिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ी व कृपालसिंह पुत्र वीरसिंह ग्राम नवानी चंदेरी जिला अशोक नगर ने वर्धमान कॉम्प्लेक्स न्यू ब्लॉक स्थिति श्रीराम फायनेंस कंपनी से एक डंपर फायनेंस कराया था।
दोनों युवकों नेे सुनियोजित षडयंत्र रचकर डंपर को खुर्द-बुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने कंपनी को डंपर चोरी होने का वहाना बनाकर फायनेंस की रकम चुकाने से मना कर दिया।
फायनेंस कंपनी को कुछ दिन बाद पता चला कि डंपर को आरोपितों ने बेच दिया है। जिस पर कंपनी के प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा पुत्र मनप्रसाद शर्मा थाने गए औैर मामले में दोनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।