शिवपुरी। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम की कारगर कार्यवाही करने के लिए कोरोना टेस्ट में पाये गये पॉजिटिव व्यक्तियों की कोन्टेक्ट हिस्ट्री लेने उन्हें होम कोरनटाइन करने, उनका उपचार कराने हेतु वार्डवार दल बनाए गए हैं। उक्त दलों से जानकारी एकत्रित कर सार्थक ऐप में एन्ट्री करने एवं पंजी संधारण के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
जारी आदेश के तहत उक्त दल को जैसे ही पोजिटिव व्यक्ति का पता चलता है तत्काल मौके पर जाकर निर्धारित फार्मेट में जानकारी कलेक्ट करने की कार्यवाही प्रारंभ करेंगे एवं उनकी कान्टेक्ट हिस्ट्री प्रथम एवं द्वितीय का शत प्रतिशत कोरोना टेस्ट करायेंगे। डाटा कलेक्ट कर ई-दक्ष केन्द्र में सार्थक एप पर डाउनलोड करेंगे। कंटेनमेंट जोन में दल अपना नाम एवं मोबाईल नम्बर चस्पा करेगा।
दल फिल्ड में अपने सेफ्टी मास्क, सेनिटायजर, ग्लब्स, हेडकेप तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करेंगे। कन्टेंमेंट ऐरिया में पोस्टर लगायेंगे, रजिस्टर रखकर उसमें नाम एवं मोबाइल नम्बर, सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भी संबंधित से भरवायेंगे। डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के नॉडल अधिकारी रवि शर्मा रहेगें एवं फर्स्ट कान्टेक्ट व्यक्तियों का डाटा प्रतिदिन सांय 07 बजे तक कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। उक्त कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। उक्त सभी दल निर्धारित समय पर ई-दक्ष केन्द्र पर उपस्थित रहकर अपना रजिस्टर लेकर सार्थक ऐप पर ऐन्ट्री करेंगे।
सार्थक ऐप में एन्ट्री करने एवं पंजी संधारण हेतु मंशापूर्ण वार्ड क्रमांक 01, भगत सिंह वार्ड क्रमांक 02, गांधी वार्ड क्रमांक 03 के लिए (आईएएस) सहायक कलेक्टर काजल जावला एवं डॉ. विष्णु गुप्ता, लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 04, महावीर वार्ड क्रमांक 05, महादेव वार्ड क्रमांक 06 एसडीएम शिवपुरी अरविन्द वाजपेयी एवं डॉ.यशवर्धन रघुवंशी, पारशनाथ वार्ड क्रमांक 07, सारवरकर वार्ड क्रमांक 08 के लिए डिप्टी कलेक्टर जे.पी. गुप्ता एवं डॉ.मुकेश गुर्जर, गणेश वार्ड क्रमांक 10.
हनुमान वार्ड क्रमांक 11, तात्याटोपे वार्ड क्रमांक 12 के लिए डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता एवं डॉ. भरत बाथम, श्रीराम वार्ड क्रमांक 13, कृष्णपुरम वार्ड क्रमांक 14, दयानंद वार्ड क्रमांक 15 के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमति शिवांगी अग्रवाल एवं डॉ. सतेन्द्र सिंह, अरविंद वार्ड क्रमांक 16, बजरंग वार्ड क्रमांक 17, दीनदयाल वार्ड क्रमांक 18, रामकृष्ण वार्ड क्रमांक 19 के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावत एवं डॉ. आशीष राजपूत को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार खेडापति वार्ड क्रमांक 20, आजाद वार्ड क्रमांक 21, किदवई वार्ड क्रमांक 22, शिवाजी वार्ड क्रमांक 23 के लिए तहसीलदार शिवपुरी बी.एस.कुशवाह एवं डॉ.कृष्णकांत भारती, तिलक वार्ड क्रमांक 24, राजीवगांधी वार्ड क्रमांक 25, सिद्देश्वर वार्ड क्रमांक 26, विष्णु वार्ड क्रमांक 27 के लिए नायब तहसीलदार आर.के.जोशी एवं डॉ.अरविन्द किरारा, इंदिरागांधी वार्ड क्रमांक 28, मोतीबाबा वार्ड क्रमांक 29, डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 30.
सरदार बल्लभ भाई वार्ड क्रमांक 31 के लिए नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया एवं डॉ.अंकुर कुमार, शास्त्री वार्ड क्रमांक 32, संत कबीर वार्ड क्रमांक 33, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 34, फकरूद्धीन अहमद अली वार्ड क्रमांक 35 के लिए महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रयाल एवं डॉ. नरेश कुशवाह, मुखर्जी वार्ड क्रमांक 36, महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 37, विवेकानंद वार्ड क्रमांक 38, अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 39 के लिए कृषि विभाग के सहा.संचालक घुरैया एवं डॉ. प्रदीप दोहरे को नियुक्त किया गया है।