शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक दोस्त को अपने ही दोस्त की शराब पीना महंगा पड़ गया। गुस्साए दोस्त नेे अपने ही दोस्त की लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गया। मामले को लेकर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हरिशंकर पुत्र ओमकार गौतम निवासी 26 नंबर कोठी के पास फतेहपुर बीते रोज रात के समय वह व उसका दोस्त राकेश एवं एक अन्य अस्पताल की बाउंड्री के पीछे पोलो ग्राउंड पर शराब पी रहे थे।
राकेश की बची हुई शराब पी ली। इसी बात पर राकेश को गुस्सा आया और वह उसके साथ गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो राकेश व उसके दोस्त ने लात-घूसों से मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गया। घटना के बाद दोनों आरोपित मौके से भाग गए। वहीं घायल हरीशंकर थाने आया और मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।