शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां दर्पण कॉलोनी में निवासरत एक युवती ने अपने पूरे ससुरालजनों पर दहेज प्रताणना का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने ग्वालियर के ठाठीपुर थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में जीरों पर एफआईआर दर्ज कर असल कायमी के लिए फिजीकल थाने में भेज दिया। जहां पुलिस ने इस मामले में सभी 9 आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुष्मिता कुशवाह निवासी शिवपुरी की शादी आनंद सिहं कुशवाह उम्र 31 साल निवासी श्रीमंत सिंधिया इन्कलेव दर्पण काँलोनी ठाठीपुर ग्वालियर से हुई थी। शादी में फरियादी के परिवार बालों ने अपने हिसाब से दहेज दिया। शादी के कुछ दिन तक तो सभी कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों ने पीडित महिला से पैसे मांगना शुरू कर दिया था।
जिसके चलते सुष्मिता और उसके परिजन काफी परेशान रहने लगी थी। जहां आरोपी पति आनंद कुशवाह, ससुर सुरेन्द्र सिहं कुशवाह, ननद संध्या तोमर, ननद प्रिया तोमर, ऋतुम्बरा, भूपेन्द्र सिहं तोमर, प्रबल प्रताप सिहं तोमर, आकाश सिहं कुशवाह, राजकुमारी निवासीगण घासमंडी मंग्लेश्रर रोड ग्वालियर के खिलाफ धारा 498 ए,294,506,34 भादवि,3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।