शिवपुरी। जिले के शिक्षकों को आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर शासकीय अध्यापक संगठन का प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा वंदना शर्मा के नेतृत्व में नवआगंतुक जिला शिक्षाअधिकारी दीपक पाण्डेय से मुलाकात कर उन्हें पदस्थापना की बधाई दी और शिक्षकों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
यहां बता दे कि जिले के समस्त ब्लाको मे अध्यापक साथियों के वेतन की समस्या को लेकर जिला शिक्षाअधिकारी से चर्चा की गई जिस पर शिक्षाअधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो से बात करने और जल्दी वेतन जारी करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा क्रमोन्नति और शेष बचे अध्यापक साथियों के संविलियन को लेकर भी प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षाअधिकारी से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिस पर शिक्षाअधिकारी श्री पांडेय ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की बात कही। वहीं जिले के समस्त विकासखंडो मए पदस्थ अध्यापक साथियों के एरियर की राशि एंव ट्रेजरी से कोड जारी न होने और वेतन न मिलने की समस्या को भी डीईओ श्री पांडे को अवगत कराया।
इस मौके पर अध्यापक सं?ठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संभागीय अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा रेहाना सिद्दीकी, नरवर ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा द्रौपदी लहरी, मनोज शर्मा, मुकेश आचार्य, उमाशंकर चौरसिया, धर्मेंद्र प्रजापति, अजय कुमार, गोपाल सिंह, राज बहादुर, राजेंद्र सिंह नरवरिया, राम सिंह, पर्वत सिंह, कोमल सिंह, पीडी कोली, राजेश दांगी, फिरोज वेग, यासिर शेख, अनिल मलावरिया, प्रदीप नरवरिया, सपना चौहान, शबनम अली, वंदना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।