कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मठारी में एक वृद्धा की सर्पदंश से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रज्जोबाई पत्नी खच्चूराम जाटव 70 वर्ष निवासी ग्राम मठारी 18 जुलाई को अपने कमरेे में सेा रही थी तभी किसी सर्प ने उसे डस लिया। वृद्धा द्वारा सर्पदंश की जानकारी अपने परिजनों को दी गई।
जिस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए लेकिन जहर शरीर में अधिक फैल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।