शिवपुरी। खनियांधाना के ग्राम मुहारीकलां में रहने वाले राजपाल लोधी के घर में विगत रात्रि नीरज लोधी घुस गया। जिसकी राजपाल लोधीन ने पहले जमकर धुनाई की और उसे चोरी के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नीरज लोधी के खिलाफ भादवि की धारा 457, 511 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजपाल पुत्र जहार सिंह लोधी अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। रात्रि के समय एक चोर उनके घर में घुस आया जो चोरी करने के लिए सामान की उठापटक कर रहा था। जिसकी आवाज राजपाल को सुनाई दी और उसने उठकर देखा तो घर में नीरज लोधी मौजूद था, जो कमरे की तलाशी ले रहा था। राजपाल ने चोर को भनक लगे बिना। उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर मरम्मत की। बाद में मौके पर पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।