पिछोर। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पहाडाकला में बाइक में आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना रंजिश को लेकर कारित करना बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
संजीव राय पुत्र तुलाराम राय निवासी ग्राम पहाडाकला ने बताया कि उसकी राजू परिहार पुत्र रामदास परिहार से उसकी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते 17 जुलाई को वह उसके बरिया वाले मकान पर आया और गाली-गलौंज करने लगा।
जब गाली देने से मना किया तो उसने बाहर रखी बाइक में आग लगा दी। घटना में बाइक जलकर पूरी तरह राख हो गई। वहीं आरोपित संजीव को जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गया। घटना के बाद संजीव थाने आया और मामले में केस दर्ज करवाया।