शिवपुरी। कोरोना क्लीन शिवपुरी मे रेड जॉन से शिवपुरी में आने के लिए ग्रीन पास देने के लिए एडीएम आफिस में पदस्थ करन भटनागर,अविनाश आदिवासी ओर विमल श्रीवास्तव सहायक ग्रेड 03 को संस्पैंड किया गया हैं। वही बताया जा रहा हैं कि इन तीनो बाबूओ पर पुलिसिया कार्यवाही की जा सकती हैं। खबर लिखे जाने तक तीनो बाबूओ को सिटी कोतवाली में बिठाया रखा हैं।
जैसे ही शिवपुरी में बीते रोज मो.शोहेब को कोरोना पॉजिटिव निकला,और उसकी हिस्ट्री निकली और यह ज्ञात हुआ की मोहम्मद शोहेब यूपी के रेड जान वाले जिले सहारपुर के देववंद से आया हैं। वैसे ही शहर का गुस्सा फूट गया और पूरा शहर शोसल पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराना शुरू कर दी।
प्रशासन ने बचने के लिए तीन बाबूओ को टारगेट करते हुए संस्पैड करने की कार्यवाही की हैं। पास जारी करने के अतिरिक्त इस मामले में स्वास्थय विभाग की भी बडी लापरवाही उजागर हुई हैं। देववंद से लौटे 4 लोगो का स्वास्थय परिक्षण कर अपने घर जाने दिया,उन्है अस्पताल में ही क्वरैंटीन किया जाना चाहिए था।
इनका कहना है
हां यह बाबू कार्य में लापरवाही के दोषी पाए गए है। जिन्हें हमने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अनुग्रह पी कलेक्टर शिवपुरी।