गोविंद नगर में पेयजल का भीषण संकट, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और शहर में पेयजल संकट शुरू हो गया है। गोविंद नगर मेें पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों ने कलेक्टर को उनकी इस समस्या के हल कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उनके वार्ड में वर्षाे से कुएं के पानी से लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लेकिन ग्रीष्मकाल के चलते यह कुआ भी खाली हो गया है। जिससे उनके समक्ष पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। कई बार नगर पालिका से टेंकरों के माध्यम से कुंए को भरवाने की मांग की।

लेकिन नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे कॉलोनी में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई। आज कॉलोनी के लोगों  ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कलेक्टर अनुग्रह पी को एक ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्या को हल कराने की मांग की है।  

लोगों का कहना है कि कुंए से पाईप लाईन लोगों के घरों तक बिछी हुई है। इसलिए कुएं को टेंकरों की सहायता से भरवा दिया जाए तो लोगों को आसानी से उनके घरों तक पानी उपलब्ध हो जाएगा।