अब ऐसे खुलेगा बाजार, दिन बदलकर खोली जाएगी दुकानें, पढें क्या है नया आदेश / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिला कलेक्टर कार्यालय से आ रही है। जिस आदेश का पूरा शिवपुरी इंतजार कर रहा था वह आदेश जारी हो गया है। अब जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मार्केट एक के बाद एक सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ खोला जाएगा। यह आदेश कल से प्रभावशाली होगा।

नगर का बाजार कल (8 मई 2020) से कुछ आवश्यक शर्तो के साथ खुलेगा। जिसमें सुबह 10 से 5 बजे से खुलने बाले बाजार की जिन दुकानों को 9 से 2 का समय मिला हुआ है, वो शुक्रवार को सुबह 10 से 5 तक खुलेंगी। जबकि जिन दुकानों को दोपहर 2 से 7 का समय दिया गया वे दुकान शनिवार को सुबह 10 से 5 तक खोली जायेंगी।

सुनार गली की 1, 2, 3 नम्बर दी गई दुकानों को एक तरफ की शुक्रवार सुबह 10 से 5 तक जबकि दूसरी साइड की शनिवार को सुबह 10 से 5 तक खुलेंगी।

शहर के बाहरी हिस्से की दुकान जिन पर समय बंधन नही किया गया वो सुबह 10 से 5 रोज खोल सकेंगे। इसके साथ ही रविवार को टोटल लॉक डॉउन रहेगा। सदर बाजार प्रगति बाजार में वाहन प्रवेश नही होगा। इसके साथ ही पार्किंग टेकरी, न्यू ब्लॉक चौराहा, गांधी चौक पर रहेगी। जारी आदेश में सभी दुकानदारों को सेनिटाईजर और मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को ग्राहकों ने हर दिन नाम और पते लिखना अनिवार्य होगा।