शिवपुरी। आज शाम कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया हैं,इस प्रेस नोट के अनुसार कोतवाली पुलिस ने 6 युवको को जुआ खेलते गिरफ्तार किया हैं और 7200 रूपए नगदी बरामद करने का दावा किया हैंं। यह जुआ काण्ड शहर की सुर्खिया बन रहा हैं। इस जुए काण्ड की एफआईआर में पुलिस ही स्वयं उलझते दिख रही हैं।
जानकारी के अनुसार कल शाम को पुलिस को सूचना मिली की कृष्णपुरम कॉलोनी में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं,इस सूचना पर कोतवाली पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक अरविंद छारी के नेतृत्व मे एक टीम रवाना हुई। इस सूचना के पोंइट पर पुलिस पहुची और जुआ खेलते 13 युवको को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इस लाखो रूपए के जुए की जब्ती को 7200 रूपए में कनवर्ड कर दिया। बताया जा रहा हैं इस टीम ने पकडे गए लोगो से जमकर वसूली की। बताया जा रहा हैं कि इस जुए के फड में विधायक का भतीजा भी शामिल था।
विधायक के भतीजे को विधायक साहब की ईज्जत का डर दिखाकर वसूली करने की भी खबर आ रही हैं, कुल मिलाकर 7 लोगो से पैसा लेकर छोड दिया और जिन्होने पुलिस को कम पैसा दिया उन सभी युवको पर मामला दर्ज कर दिया गया। इस मामले में उपनिरीक्षक छारी से बात की तो उन्होने बताया कि कुछ युवक कृष्णपुरम के एक खाली प्लॉट में जुआ खेल रहे थे।
उपनिरीक्षक छारी के मीडिया को दिए गए जबाब पर सवाल उठ रहे हैं कि कृष्णपुरम जैसी पॉश कॉलोनी में एक किराने की दुकान के सामने खाली पडे प्लाट पर कैसे इतने लोग खुलेआम जुआ खेल सकते हैं यह एक बडा सवाल उठ रहा हैं।
पुलिस ने सूचना मिली घर पर छापामार कर 13 लोगो को उठाया था। 6 लोगो पर कार्रवाई की। अब सवाल यह भी बनता हैं कि पुलिस ने इस घर को क्यो छुपाया। बताया जा रहा हैं इस घर में पकडे होने की कार्रवाई क्यो नही बताई यह भी एक बडा सवाल बन रहा हैं।
इसी मामले में एक वीडियो वायरल हुआ हैं उसमें 2 युवा कोतवाली में ही उपनिरीक्षिक छारी से बात कर रहे हैं कि साहब जब मैने पैसे दिए हैं तो मेरे पर मामला कैसे दर्ज हो गया और पकडे गए बाकी लोगो को कैसे छोड दिया। वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा हैं कि उपनिरीक्षक छारी कह रहे हैं कि उन लोगो को मैने नही टीआई ने छोडा हैं। यह वीडियो वायरल होते होते एसपी शिवपुरी के पास भी पहुंच चुका हैं।
इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में है। हम इस पूरे मामले की जांच करा लेते है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।
एसपी राजेश सिंह चंदेल