अंधेरा छाते ही आंधी ने शहर को घेरा, शहर और जिले के कई स्थानो पर हुई बारिश / Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अंधेरा छाते ही शहर को तेज आंधी ने घेर लिया,करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली इस आंधी ने शहर के निवासियो की सांसे रोक दी। इस आंधी के कारण दुकानो के बोर्ड हवा में पतंग की भांती उडते नजर आए।

आंधी के साथ ही पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। शिवपुरी शहर में ही एक घंटे से ज्यादा देर तक लाईट नहीं होने से चारों तरफ अंधेरा छाया रहा। जिले के बैराड़, कोलारस सहित बामौरकला, खोड़ क्षेत्र में तेज बारिश हुई। जबकि शहर में एक घंटे तक रिमझिम बारिश हुई है।

जानकारी के मुताबिक रविवार और सेामवार की शाम लगातार दो दिन तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। लेकिन मंगलवार को आंधी नहीं चली। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

लेकिन बुधवार की शाम 7 बजे से मौसम खराब होने लगा और 7.30 बजे से तेज आंधी चलने लगी। सड़कों पर बाइक सवारों को निकलना मुश्किल हो गया। गरीब 15 से 20 मिनट तक आंधी चलती रही। जिससे जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। कुछ देर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई और आंधी थम गई।


शहर में एक घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। जबकि बैराड़, छर्च क्षेत्र में आधा घंटे तक तेज बारिश की सूचना है। कोलारस और लुकवासा कस्बे में दो बार आधा-आधा घंटे बारिश हुई है। भौंती, खोड़, बामौरकलां और सिरसौद में तेज बारिश की सूचना है। कई जगह बिजली के खंभे टूट जाने से बिजली सप्लाई ठप हो गई।