कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत, युवक ने गटका जहर / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पहली घटना जिले के अमोला के ग्राज साजौर में कल सुबह एक 60 वृद्धा लच्छोबाई पत्नी शिवदयाल आदिवासी कुएं में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। कुएं पर पानी भरने गई थी। तभी यह घटना घटित हो गई।

घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वह मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में गांव के कुछ युवकों ने कुएं में उतरकर लच्छोबाई का शव बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पूछताछ करने के बाद मामले में मर्ग की कायमी कर ली और जांच शुरू कर दी।

दूसरी घटना खनियांधाना के ग्राम गूढर निवासी एक युवक राजू गौर पुत्र श्रीपाल सिंह गौर ने अज्ञाता कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए खनियांधाना स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।