मेडीकल कॉलेज के सहायक प्रा डॉ रीतेश यादव देंगे चिकित्सकों को आक्सीजन थैरिपी का प्रशिक्षण / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के जनरल मेडिसिन विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ. रीतेश यादव को जिला एवं निजी चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सकों को कोविड-19 में ऑक्सीजन थैेरिपी हेतु प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया गया है। यह आदेश शासकीय चिकित्सा महाविद्यायल शिवपुरी के अधिष्ठाता द्वारा जारी किया गया है।

डॉ. रीतेश यादव 15 मई को दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल में आयोजित सेमीनार में सभी चिकित्सकों को प्रशिक्षण देंगे। डॉ. यादव कोरोना महामारी के दौरान सक्रिय रहकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं और मेडीकल कॉलेज प्रशासन ने उन्हें ऑक्सीजन थैरिपी में दक्षता प्राप्त होने के कारण प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया है।

जिन चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, उनमें डॉ. किरण थोरत, डॉ. मुकेश मित्तल, डॉ. राजेंद्र पवैया, डॉ. प्रियंका बंसल, डॉ. सिद्धी तिवारी, डॉ. महेंद्र कुशवाह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. सुरभि जैन, डॉ. चेतेंद्र कुशवाह, डॉ. हृदे्रश, डॉ. रेखा गुर्जर, डॉ. दिनेश, डॉ. केदार सिंह जाटव, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. नरेश कुशवाह, डॉ. सतीश जाटव, डॉ. दिनेश राजपूत, डॉ. एसके पिप्पल, डॉ. आरआर वर्मा, डॉ. पीके दुबे, डॉ. आरके ऋषिश्वर, डॉ. साकेत सक्सेना, डॉ. पीडी गुप्ता, डॉ. अरविंद धाकड़, डॉ. आरपी सिंह शामिल हैं। प्रशिक्षण 15 मई को दोपहर 12 बजे से दिया जाएगा।