शिवपुरी। कोरोना महामारी के चलते एक ओर सोसल डिस्टेंसिंग के कारण लोगो को मुक्तिधाम में दाह संस्कार में एकत्रित होंना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर बिडम्बना अब यह हो गई है लॉक डाउन के चलते परिवहन मार्ग बंद होने से अस्थियां विसर्जन के लिए इलाहाबाद, गंगोत्री और अन्य स्थान पर जाना मुश्किल हो गया है जिसके चलते शिबपुरी मुक्तिधाम पर दाह संस्कार के बाद अस्थि कलश को रखते तक के व्यवस्था समाप्त हो चुकी है।
नगरपालिका और जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है जिलाधीश को आमजन से जुड़ी महत्पूर्ण समस्या के समाधान के लिए अस्थियों के कलश को सुक्षित रखने के लिए अलमारी या अन्य व्यवस्था शीघ्र करना चाहिए। जिससे आमजन को मुक्तिधाम में अस्थियों को रखने में सुविधा हो सके। शहर में सुचारू रूप से संचालित समाजिक संस्था के संचालको को भी ध्यान आकर्षित कर अस्थि कलशों को रखने के लिए अलमारी की व्यवस्था करने आगे आना चाहिए।