पान विक्रेता संघ ने दुकानें खोलने की अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिला ग्रीन जोन में होने के बाद शहर की अधिकतर दुकानें खोल दी गई हैं। यह निर्णय केन्द्र से जारी निर्देशों के बाद लिया गया है । जिसमें गुटखा व बीडी, सिगरेट की दुकानें खोलने को लेकर भी निर्देश दिए गए थे। लेकिन शिवपुरी में इन दुकानों को खोलने पर रोक लगाई है। जिससे पान गुटखा विक्रेता परेशान हैं।

इसी परेशानी को हल कराने के लिए आज पान विक्रेता संघ ने दुकानें खुलवाने की अनुमति प्राप्त करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनकी दुकानें खुलवाई जाएं। वह लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर अपना व्यापार करेंगे।

पान विक्रेता संघ ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सभी पान एवं कंफेक्शनरी की दुकानें एक माह से अधिक समय से बंद हैं। चूकि सभी पान विक्रेता गरीब परिवारों से हैं । उनका व्यापार बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है और परिवार का भरण पोषण करना उन्हें दूभर हो रहा है।

ऐसी स्थिति में उनकी दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। सभी दुकानदारों ने प्रशासन को आश्वास्त किया है कि वह अपनी दुकानें शासन और प्रशासन की गाईडलाइन के अनुसार ही संचालित करेंगे और किसी तरह का उनके द्वारा उल्लंघन नहीं किया जाएगा ।