शिवपुरी। जिले के बामौरकलां के ग्राम सेकरा मेें डेढ़ माह पूर्व एक नवविवाहिता राजनीता यादव की जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतिका के पति शिवकुमार यादव, ससुर बलवीर यादव और सास शकुंतला यादव के खिलाफ दहेज हत्या और साक्ष्य छुपाने सहित दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि आरोपीगणों ने राजनीता की पहले मारपीट की फिर उसे आग से जला दिया। बाद में जब उसकी मृत्यु हो गई तो मृतिका के माता-पिता को मृत्यु की सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
विदित हो कि बीते 3 अप्रेल की रात्रि राजनीता पत्नी शिवकुमार यादव की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी। जिसका आरोपी शिवकुमार यादव, बलवीर यादव और शकुंतला यादव ने चोरी छिपे अंतिम संस्कार कर दिया था और पुलिस सहित मृतिका के मायके पक्ष के लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी।
जब मृतिका के माता-पिता को राजनीता की मौत की जानकारी लगी तो वह दिदावली गांव से सेकरा पहुंचे और उन्होंने बामौरकलां पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और पिछोर एसडीओपी देवेंद्र सिंह कुशवाह ने मामले की जांच शुरू की। जिन्होंने जांच में पाया कि आरोपीगणों ने दहेज के लिए राजनीता की घटना वाले दिन मारपीट की थी और रात्रि में उसके शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपियों ने चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।