लुधावली गौ शाला में भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड रही है दर्जनों गाय / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए जिला प्रशासन लगातार अपनी सेवाए दे रहा हैं। जबकि जिलाधीश अनुग्राह पी कई मामलों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही हैं। इसकी का परिणाम हैं कि शहर में इन दिनों लुधावली गौ शाला में एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो जाने के बाद चुपचाप नगर पालिका प्रशासन उन्हें फिकबाने में लगी हुई हैं।

लेकिन वहीं नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण लुधावली स्थित गौशाला में भूख, प्यास से दर्जनों गायों की मौत के मामले को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा हैं। यह कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही को खुले तौर पर उजागर करती हैं। जबकि इस बात की जानकारी स्थानीय गौ सेवकों ने नपा प्रशासन कई बार देने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

जिसका परिणाम यह हुआ कि लगातार गायों की मौत हो रही हैं। जानकारी के अनुसार नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी ओर घोर लापरवाही का नतीजा की उक्त गौवंश, भूख और प्यास के कारण शिवपुरी गौशाला में काल के गाल में समाता जा रहा हैं। अगर चारे पानी की व्यवस्था नगरपालिका नहीं कर पा रही है।

तो इन मूक पशुओं को जंगलों में छोड़ दें जिससे वह घूम फिर कर अपने व्यवस्था तो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बंधक बनाकर उन्हें इतनी तडप तडप कर तो नहीं मरेंगी। इतना ही नहीं सूत्रों ने बताया है कि मृतक गायों को नगरपालिका प्रशासन चुपचाप फिकवा रहा हैं। जबकि कायदा यह कहता है कि इन जानवरों का पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए। यदि जिलाधीश इस ओर ध्यान दें जिससे यह मूक बधित गायों की मौत होने से बच सकें।