शिवपुरी। देववंद से लौटे मौहममद शोएव के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद प्रशासन ने उसकी ट्रेवल हिस्ट्री निकली। इस हिस्ट्री में उसके परिवार व रिश्तेदार आए जिनके सैंपल लेकर प्रशासन ने जांच हैतु ग्वालियर भेजे हैं।
इन सभी 7 लोगो की रिर्पोट आज आऐगी। इन लोगो की रिेर्पोट ही शिवपुरी के लॉकडाउन का भविष्य तय करेंगी। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती हैं तो लॉकॉडाउन में पहले से ज्यादा छूट मिलने के आसार हैं। पॉजिटिव केस की स्थिति में बंदिशें बढ़ सकती हैं।
सोमवार को 65 लोगों की रिपोर्ट आईं हैं जो सभी निगेटिव हैं। खास बात यह है कि इनमें अकीलउद्दीन की रिपोर्ट भी निगेटिव निकली है। क्योंकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से कार से लौटते वक्त अकील पिछली सीट पर संक्रमित शोएब के संग बैठकर आया था। इसलिए उसके संक्रमित होने की ज्यादा संभावना थी। इसलिए सबसे पहले उसका सैंपल लेकर भेजा गया था। रिपोर्ट निगेटिव मिलने से राहत मिली है।
इन सभी 7 लोगो की रिर्पोट आज आऐगी। इन लोगो की रिेर्पोट ही शिवपुरी के लॉकडाउन का भविष्य तय करेंगी। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती हैं तो लॉकॉडाउन में पहले से ज्यादा छूट मिलने के आसार हैं। पॉजिटिव केस की स्थिति में बंदिशें बढ़ सकती हैं।
सोमवार को 65 लोगों की रिपोर्ट आईं हैं जो सभी निगेटिव हैं। खास बात यह है कि इनमें अकीलउद्दीन की रिपोर्ट भी निगेटिव निकली है। क्योंकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से कार से लौटते वक्त अकील पिछली सीट पर संक्रमित शोएब के संग बैठकर आया था। इसलिए उसके संक्रमित होने की ज्यादा संभावना थी। इसलिए सबसे पहले उसका सैंपल लेकर भेजा गया था। रिपोर्ट निगेटिव मिलने से राहत मिली है।