शिवपुरी। शहर के शक्ति पुरम कॉलोनी खुडा वार्ड 2 में राजेश नामदेव द्वारा वार्ड में लगातार सैनिटाइजर छिडक़ाव किया जा रहा है राजेश साथी सदस्यों अमित शर्मा (टिंकू ), कुलदीप वर्मा, दीपक जैन, नवीन नामदेव, धरम सिंह राठौर, गौरव नामदेव आदि के साथ कॉलोनी को सैनिटाइजर का छिडक़ाव और सेकड़ों लोंगो को माक्स वितरण किया जा रहा है ।
उन्होने लोगों को वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जागरूक किया। उन्होने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहकर शारीरिक दूरी बनाए रखें। वार्ड के लोगों से मास्क पहनने और साफ-सफाई के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रहने की अपील की।