RED XONE से आने वाले ड्रायवर की कोरोना सैंपलिंग होगी / Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए कुछ राहत के साथ लॉकडाउन जारी है। ऐसे में रेड जोन जिलों से हर दिन ट्रकों से जरूरत का सामान जैसे सब्जी, फल और राशन सामग्री आ रही है। रेड जोन से आने वाले ट्रक चालक और हेल्पर की सैंपलिंग तो दूर की बात, आज तक स्क्रीनिंग तक नहीं की गई है। ट्रक यूनियन पदाधिकारियों को शुक्रवार को ट्रैफिक थाने पर बुलाकर बैठक ली गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने ट्रक ऑपरेटरों से अपने ट्रक चालक और हेल्पर की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग कराने के लिए कहा है। ट्रक ऑपरेटर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के लिए राजी हो गए हैं। लेकिन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कहां और कैसे होना है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग से चर्चा के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

बता दें कि फल, सब्जी और राशन सामग्री इंदाैर और भोपाल से आ रहे हैं। दोनों ही महानगर में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है। सामान लेकर ट्रक सीधे शिवपुरी शहर के बीचों बीच थोक सब्जी मंडी पहुंचते हैं। यहां से ठेले वाले पूरे शहर में फल, सब्जी बेचने के लिए ले जाते हैं। दुकानों से राशन मिलता है।

वहीं इस संबंध में डॉ. एएल शर्मा, सीएमएचओ शिवपुरी का कहना है कि पुलिस व्यवस्था कराएगी तो हम रेड जाने से आने वाले ट्रक ड्राइवरों की सैंपलिंग करा देंगे। स्क्रीनिंग के लिए भी टीम भेजेंगे। ट्रैफिक प्रभारी का फोन जरूर आया था। लेकिन उन्होंने बैठक में क्या फैसला किया है, इसकी पुलिस की तरफ से कोई जानकारी हमें नहीं दी गई है।

फल और सब्जी मंडी की बाहर व्यवस्था कराएंगे
ट्रैफिक थाने पर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के लोगों को बुलवाकर बातचीत की है। फल और सब्जियां शहर से बाहर ही उतरवाने की व्यवस्था कराएंगे। हवाई पट्‌टे के पास नगर पालिका की सब्जी मंडी और फल मंडी भी है। शहर से बाहर ही ट्रक चालकों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हाे सकेगी। स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर यह व्यवस्था कराएंगे। राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी