बैराड़। बैराड़ तहसील अंर्तगत गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढदा में प्राचीन काली माता मंदिर पर बीती रात्रि चोरी का मामला सामने आया है ग्राम बूढदा मे स्थित उक्त प्राचीन मंदिर पर क्षेत्रीय लोग बडी ही आस्था रखते हैं। मौके पर पुलिस पहुंची चुकी हैं और छानबीन में लगी हैं।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाने के अंतर्गत आने वाले बूढदा गांव में स्थित कालीमाता मंदिर में से बीती राात्रि कालीमाता की मुर्ति को चोर उठा ले गए। आज सुबह जब ग्रामीणों द्वारा मंदिर पर देखा कि मूर्ति गायब है तो घटना की सूचना डायल 100 को दी जिस पर पोहरी एसडीपीओ राकेश व्यास ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान मे लिया। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी 2 बार इसी मंदिर से घंटे आदि चोरी का मामला सामने आया था जिसका सुराग प्रशासन आज तक नही लगा पाया हैं।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाने के अंतर्गत आने वाले बूढदा गांव में स्थित कालीमाता मंदिर में से बीती राात्रि कालीमाता की मुर्ति को चोर उठा ले गए। आज सुबह जब ग्रामीणों द्वारा मंदिर पर देखा कि मूर्ति गायब है तो घटना की सूचना डायल 100 को दी जिस पर पोहरी एसडीपीओ राकेश व्यास ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान मे लिया। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी 2 बार इसी मंदिर से घंटे आदि चोरी का मामला सामने आया था जिसका सुराग प्रशासन आज तक नही लगा पाया हैं।