शिवपुरी। खबर जिला के तेंदुआ क्षेत्र से आ रही है जहां ग्राम के सेक्रेटरी द्वारा अपने भाईयों के साथ रास्ते रोक कर में बाईक पर जा रहे दो लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले में गुस्साए पंचायत सचिव ने दोनों युवकों पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया। जिससे दोनो घायल हो गए। दोनों को परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मजबूत सिंह पुत्र रामजी लाल धाकड उम्र 27 निवासी खरई और मनोज पुत्र बालू धाकड उम्र 22 निवासी सतनवाडा दोनो शिवपुरी वियर हाउस में काम करते हैं। मनोज मजबूत के भाई का साला है। मजबूत, मनोज के साथ अपने बडे भाई के यहां खरई आया था। जहां शाम करीब 4 बजे दोनों खरई से शिवपुरी आ रहे थे इस दौरान गांव के सेक्रेटरी लक्ष्मण पुत्र गोंडा उम्र 45 निवासी खरई अपनी स्कार्पियो कार से उस रास्ते से गुजर रही इस दौरान आरोपी सेक्रेटरी लक्ष्मण ने अपने कार से अनियंत्रित चलाते हुए, दोनो बाईक सवारों को कट मार दी जिसके चलते दोनों बाईक का वेंलैंस बिगड गया और इस दौरान सेक्रेटरी लक्ष्मण और युवक की कहा सुनी हो गई।
इस दौरान सेक्रेटरी ने घटना स्थल पर बुला लिया जिसके चलते सेक्रेटरी लक्ष्मण समेत 7 आरोपियों ने दोनों पीडितों के साथ मारपीट की इस दौरान सेक्रेटरी लक्ष्मण ने कुलहाडी से हमला कर दिया जिससे पीडित मजबूत का बांए कान काट गया और मनोज के सर में गहरी चोट आई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी लक्ष्मण 45, रामस्वरूप 55, महेश 40, हरिचरण 38, दिनेश 36 साभी आरोपी पुत्र गोडा धाकड समेत आरोपी शक्ति 28 और गौरव 23 दोनों पुत्र महेश धाकड निवासी खरई मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद घटना स्थत पर लोगों की भीड जुट गई, जिसके बाद घटना की जानकारी पीडित के परिजनों को मिली जहां परिजनोंं ने त्तकाल रूप से घटना स्थल पर पहुचें । जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय शिवपुरी लेकर आए। जहां दोनों को गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया।
इनका कहना है
हां कल विबाद हुआ था। दोनों पक्षों के आवेदन आए है। अभी जो घायल है उन्होंने बयान नहीं दिए है। दूसरे पक्ष ने लूट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। अब चिकित्सकों की तरफ से जो रिपोर्ट आएगी। उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
अरविंद सिंह चौहान,थाना प्रभारी तेंदुआ।