कोलारस। इंदार थाना क्षेत्र के अतंर्गत आने वाले दौलतपुर गांव के पास बारौद रोड पर गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर से जा रहा बालक आंधी से टूटे पड़े बिजली के तारों में उलझकर नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट के चलते बालक की मौत हो गई है।
इंदार थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया कि जितेंद्र उर्फ राज (8) पुत्र राकेश जाटव निवासी दौलतपुर की हादसे में मौत हो गई है। बालक जितेंद्र अपने पिता राकेश और दादा दौजा जाटव के संग ट्रैक्टर पर बैठकर पहाड़ाखुर्द गांव जा रहा था। गांव से निकलते ही बारौद रोड पर आंधी से टूटे पड़े तारों में उलझकर बालक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा।
अचानक हुई इस हादसे से परिजन सकते में आ गए। इसके बाद बच्चे के पिता और दादा उसे सीधे बदरवास अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे के सिर में गंभीर चोट के चलते कान से खून निकल रहा था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है।
इंदार थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया कि जितेंद्र उर्फ राज (8) पुत्र राकेश जाटव निवासी दौलतपुर की हादसे में मौत हो गई है। बालक जितेंद्र अपने पिता राकेश और दादा दौजा जाटव के संग ट्रैक्टर पर बैठकर पहाड़ाखुर्द गांव जा रहा था। गांव से निकलते ही बारौद रोड पर आंधी से टूटे पड़े तारों में उलझकर बालक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा।
अचानक हुई इस हादसे से परिजन सकते में आ गए। इसके बाद बच्चे के पिता और दादा उसे सीधे बदरवास अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे के सिर में गंभीर चोट के चलते कान से खून निकल रहा था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है।