बोलते फोटो: यह मण्डी है कि कुंभ का मेला, नियमों को कुचल दिया हजारों वाहनों ने / kolaras News

Bhopal Samachar
हार्दिक गुप्ता/कोलारस। आज कोलारस मंण्डी मे किसानो से आवरलोड हो गई हैं। इस कोरोना काल मे किसानो को राहत देते हुए किसानो की उपज बेचने के लिए मण्डी खोल दी हैं। हालाकि इसके लिए प्रशाासन ने शर्ते रखी थी। लेकिन आज किसानो ने इन हजारो वाहनो ने इन नियमो को कुचल दिया।

आज यह खबर पूरी फोटो पर आधारित हैं,मंडी प्रशासन ने मण्डी में कोरोना की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम नही किए थे। इस मामले को लेकर मण्डी सचिव से बातचीत की तो वह मीडिया से बचते नजर आए। किसानो के माल की जब व्यापारी डाक लगा रहे थे तो वहां पर किसानो की अनियत्रित भीड जमा हो गई,ट्रेक्टर की तुलाई को लेकर नंबरो को लेकर किसानो में झडपे भी देखने को मिली।  

इस कोरोना काल में इस संक्रमण से बचने का पहला हथियार है सोशल का पालन करना हैं लेकिन मण्डी में ऐसा कुछ देखने को नही मिला। कोलारस की मण्डी में आज ऐसा लग रहा था कि कुंभ का मेला लगा हों। इतनी भीड को देखकर लग रहा था कि कोरोना भी इसमे भीड को डर गया होगा।

फिर ट्रक से घुसेगा कोरोना


कोलारस में मण्डी में आज बाहरी जिले के ट्रक भी देखे गए। यह ट्रक व्यापारियो का माल लेकर दूसरे शहरो में और राज्यो में माल लेकर जाऐंगेंं। यह सभी ट्रक दूसरे जिलो के थे। इनका स्टाफ भी मंडी में बेफिक्र होकर घूम रहा था। प्रशासन ने अभी जिले मे प्रवेश करने वाले सभी ट्रक ड्रायवरो के सैंपल लेने के आदेश किए थे,प्रतिदिन इनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं लेकिन इन ट्रक ड्रायवरो के सैंपल नही हुए हैं ओर यह मण्डी की भीड का एक हिस्सा बन रहे थे।