खनियाधाना। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र के ग्राम गुड़र से आ रही है। जहां लॉक डाउन के चलते आम गलियों में सरपंच एवं उनके परिवार द्वारा जनउपयोगी शासकीय जमीन पर गैराज एवं आम गली में भंडार घर बनाया जा रहा है। बताया गया है कि शासकीय जमीन पर बना हुआ शासकीय कुआं जो ग्राम वासियों का पीने के जल का मुख्य स्रोत था ऐसे जल स्रोत को मिट्टी से भरकर खत्म कर अपने कब्जे में ले लिया है।
जिससे ग्राम वासियों को पीने के पानी की भयानक समस्या पैदा हो गई है। जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक और शासन कोरोना महामारी से लड़ाई करने में दिन-रात व्यस्त है दूसरी ओर ग्राम की सरपंचद्वाराअवैधअतिक्रमण शासकीय जमीन एवं आम रास्तों पर किया जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम ने जनप्रतिनिधियों की ग्राम के प्रति जिम्मेदारियों की पोल खोल दी। प्रशासन द्वारा अभी हाल ही में प्रदेश व्यापी मुहिम चलाकर अवैध अतिक्रमणओ को हटाया एवं शासन की जमीन को, गलियों को सड़कों को चौड़ीकरण करवाया गया। ग्रामों में भी एक तरफ बगैर भेदभाव गलियों और सड़कों के चौड़ीकरण को अंजाम दिया गया।
इसके साथ ही गूडर ग्राम में ग्राम के सरपंच के द्वारा ही उपयोगी भूमि को चारों तरफ से पक्की घेराबंदी की जा रही है। गलियों में गैराज बनाया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को जानकारी दी गई और आवेदन दिया गया इंतजार है ग्रामीणों कोअतिक्रमण हटाने का, देखते हैं इस अतिक्रमण से अतिक्रमणकारियों को बढ़ावा मिलता है या अतिक्रमणकारी लोगों को सबक मिलता है।