करैरा। करैरा नगर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। उपभोक्ता को पहले फोन लगाकर परिचित बताकर मदद मांगी और वाट्सएप पर लिंक भेजकर 39 हजार रुपए खाते से पार कर दिए। ठगी के शिकार उपभोक्ता ने वाट्एसप पर ठग के लिए वाट्सएप पर लिखा कि "भगवान आपको सदा खुश रखे, मेरे बच्चों की दुआ आपको लगे।
मैं आज फांसी लगाकर मर जाऊंगा। क्योंकि मेरे पास अब कुछ नहीं है। मैं किराए के मकान में रहता हूं।' ठग ने मर जाने संबंधी मैसेज डाला और फिर डिलीट कर दिया। इसके बाद फूल भेज दिए।
यह ठगी की घटना अरविंद कुमार भार्गव निवासी पॉवर हाउस के पास करैरा के साथ घटित हुई है। 10 मई को खाते से 39 हजार 898 रुपए ठग ने निकाले हैं। उसी दिन वाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद अरविंद करैरा थाने भी गए। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
दो दिन बाद 12 मई को ठग ने फिर से फोन लगाया और अरविंद से पूछने लगा कि कैसे कट रहे हैं दिन। अरविंद ने बच्चों की दुहाई देकर रकम वापस लौटने की गुहार लगाई। लेकिन ठग ने फोन काट दिया। यह ठगी की घटना उपभोक्ता की भूल की वजह से हो गई।
ट्रू कॉलर में शर्मा जी लिखा था, गलतफहमी में ठगी का शिकार हुए
अरविंद कुमार भार्गव ने बताया कि वह पंडिताई का काम करते हैं। 10 मई की सुबह 8 बजे सो रहा था तभी, मोबाइल नंबर 9347290893 से फोन आया, जिस पर दो बार अंग्रेजी शब्दों में शर्माजी-शर्माजी लिखा हुआ था।
अरविंद ने बताया कि उन्होंने भी अपने मोबाइल में अपने कुछ परिचितों के नाम शर्मा जी के नाम से सेव किए हैं जिनसे लेनदेन चलता रहता है। ठग ने कहा कि मेरे अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे हैं। आप अपने अकाउंट में पैसे डलवा लो। फिर दूसरे मोबाइल नंबर 8393905458 से फोन आया और कहा कि शर्मा जी ने आपका नंबर दिया है।
ठग ने पूरा अकाउंट ही कर दिया खाली, मात्र 14 रुपए ही बचे
अरविंद ने बताया कि मैं फाेने-पे इस्तेमाल करता हूं। ठग ने पहले एक लिंक भेज दी, टेस्टिंग के लिए 2 रु. खाते में आ गया। दूसरी लिंक भेजी और यूपीआई नंबर डाला तो एक-एक करके 24 हजार 999 रु., 9999 रु., 2000 रु., 400 रु.अौर 3500 रुपए निकाल लिए। खाते में बैलेंस मात्र 14 रु. बचा है।