शिवपुरी। भौंती कस्बे में बीते दिनों जैन संत के आगमन पर पुलिसकर्मियों द्वारा पांव पखारने पर फेसबुक के माध्यम से कस्बे के एक युवक आदित्य धौलपुरी द्वारा जैन संत पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जैन समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। इसे लेकर जैन समाज ने थाने में आदित्य धौलपुरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार भौंती के रहने वाले आदित्य धौलपुरी ने किसी संतोष बौद्ध द्वारा पोस्ट किए गए एक फोटो और उसके कैप्शन को फेसबुक पर शेयर किया। जिसमें जैन मुनि के पैर धो रहे एक पुलिसकर्मी सहित कुछ भक्त उनके साथ थे। इसके कैप्शन में लिखा गया था कि आप मास्क लगाके नहीं निकले तो पुलिस वाले आपको धो देंगे।
इसके बाद जैन संत के खिलाफ अन्य आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। उनकी भाषा इतनी गंदी है कि उन्हें समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस तरह की पोस्ट से जैन समाज आहत है और पोस्ट करने वाले दोनों युवकों आदित्य धौलपुरी और संतोष बौद्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।