उर्मिला ट्रेडर्स पर प्रशासन का छापा गुटका पाउच भारी मात्रा में जब्त, गोदाम सील

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग से आ रही हैं जहां प्रशासन ने दो व्यापारियो के यहां छापा मार कार्यवाही कर भारी मात्रा में पान मसाला और तंबाकू पाउच जब्त किया हैं। प्रशासन की इस कार्यवाही पर माल की मात्रा कम बताने के आरोप लग रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पिछोर कस्बे के बड़ा बाजार में भी प्रकाश पुत्र रमेश छिरोल्या की दुकान से 3 बोरी पान मसाला व तंबाकू पाउच बरामद हुई है। उक्त सामग्री को जब्त कर लिया है।

वही नायब तहसीलदार दिनेश चौरिसया ने भौंती कस्बे के व्यापारी संजय गुप्ता की उर्मिला ट्रेडर्स पर पहुंचे तो गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री मिली। मौके पर पंचनामा बनाकर गोदाम को सील कर दिया है। ताकि उक्त सामग्री बिकने से रोकी जा सके।

नायब तहसीलदार ने लगभग तीन लाख रुपए कीमत आंकी है। जबकि सूत्र दस लाख का माल बता रहे हैं। भौंती में ही अमरनाथ किराना स्टोर पर तंबाकू मिले, जिसे नायब तहसीलदार ने नष्ट करा दिया है। नायब तहसीलदार का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर कार्रवाई के लिए एसडीएम पिछोर के पास भेज दिया है। इस मामले में एसडीएम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।