बैराड़। भारतीय जनता पार्टी मंडल बैराड़ के अध्यक्ष विक्की मंगल ने किसानों की फसल का पैसा जल्द से जल्द दिलवाने को लेकर पत्र लिखा है जैसा कि विदित है पोहरी विधानसभा के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पोहरी,छर्चं, भटनावर, बैराड़ गोबर्धन पर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।
जिसमें किसानों ने इस बार की उपज जैसे गेहूं आदि नियमों का पालन कर तुलवाया है लेकिन आज दिनांक तक लगभग 3 सप्ताह बाद भी किसानों को फसल का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सात दिनों में पैसा या तत्काल भुगतान की बात कर रहे हैं।
लेकिन प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते किसानो को उनकी उपज का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं एवं लगातार बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं जिसको संज्ञान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी बैराड़ मंडल द्वारा एक पत्र लिखा गया।
जिसमें उक्त उल्लेख के साथ किसानो की अन्य प्राकृतिक आपदाएं, बेमौसम बरसात,आगजनी एवं कोरोना बीमारी इत्यादि से भयाक्रांत होने के साथ-साथ उनकी फसल का पैसा जल्द से जल्द उनको प्राप्त हो इसको लेकर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को एक पत्र लिखा है।