लॉक डाउन में गरीब की टपरिया में लगी आग,सबकुछ जलकर राख / Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। अभी-अभी खबर जिले के बैराड नगर से आ रही है। जहां लॉॅक डाउन से परेशान एक गरीब की छत को भी आज विधाता ने छीन लिया। यह घटना से गरीब परिवार अब बिना छत के जीवन का गुजारा करने को मजबूर है। नगर परिषद बैराड़ के बार्ड क्रमांक 14 में अनाज मंडी के पास स्थित एक झोंपड़ी में आग  लग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन तब तक झोंपड़ी आधी जल चुकी थी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आग को बुझाया गया।

जानकारी के अनुसार स्व. जगदीश वाल्मीकि पुत्र शंकर वाल्मीकि निवासी बार्ड क्रमांक 14 नगर परिषद बैराड़ की झोंपड़ी मे तब आग लग गई जब जगदीश की पत्नी अंगूरी वाल्मीकि चक्की पर आटे का कट्टा उठाने गई हुई थी। 

लेकिन जैसे ही आसपास के लोगों को आग लगती नजर आई तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन टपरिया होने के कारण फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक टपरिया व उसमे रखा सामान जलकर खाक हो गया और फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । अब आग कैसे लगी यह अभी क्लीयर नहीं हो पाया है। परंतु इस घटना में टपरिया में रखा सामान कपड़ा, खाने पीने का समान, रूपय उपयोगी बस्तुएं आदि सबकुछ जलकर खाक हो गया।