शिवपुरी। आज कोरोना को लेकर शहर के लिए 50-50 की खबर आ रही हैं। एक मरीज नया कोरोना संक्रमित मिला हैं तो देववंद यूपी से आए कोरोना पॉजीटिव मरीज मौहम्मद शोएव खॉन के संपर्क में आने वाले सभी लोगो की जांच रिर्पोट निगेटिव आई हैं।
आज कोरोना की जांच रिर्पोट 80 की संख्या मे आई हैं। इनमें से 79 रिर्पोट निगेटिव आई हैं,लेकिन एक रिर्पोट पॉजीटिव आई है। बताया जा रहा हैं कि महाराष्ट्र से फोरलेन पर आए मजदूरो के सैलाब में यह सक्रंमित मरीज शिवपुरी को मिला हैं।
भोपाल समाचार की स्पेशल रिर्पोट ने यह दावा भी किया था कि अब फोरलेन के रास्ते शिवपुरी में आऐगा कोरोना। इस स्पेशल रिर्पोट पर दीपक कुमार पुत्र रामप्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी बस्ती ने मुहर लगा दी।
जानकारी मिल रही हैं कि दिपक महाराष्ट्र से यूपी लौट एक ट्रक में लौट रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई,दीपक पेशे से ट्रक ड्रायवर हैं। कल स्वास्थय विभाग ने उसकी स्क्रीनिंग कर उसका सैंपल लिया था और उसे आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किया था।
ट्रक ड्रायवर की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आने से अब जिले के स्वास्थ्य विभाग को फोरलेन पर पडने वाले सभी होटलो,ढाबो और दुकानो के मालिको और स्टाफ के सैंपल लेने होगें। ऐसे कई मरीज जो संक्रमित होंगें जो इन होटलो दुकानो और ढाबो के मालिको और नौकरो के संपर्क में अवश्य आए होगें। अब प्रशासन को अगली चुनौती होगी।