शिवपुरी । फिजीकल पुलिस ने गणेश कॉलोनी में रहने वाले भार्गव परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। आरोपीगण पीडि़ता से पिछले लंबे समय से अफीम गाजे के नशे के बाद पीडिता के साथ मारपीट करता था। इसके साथ ही आरोपी दहेज की मांग कर रहे थे और न देने पर उसकी मारपीट भी करते थे। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
जानकारी के अनुसार गणेश कॉलोनी में रहने वाले विकास भार्गव पुत्र हरीओम भार्गव का विवाह पोहरी के सोनीपुरा में रहने वाली दीप्ती भार्गव के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपी पति विकास भार्गव, सास गायत्री भार्गव, देवर सतेंद्र भार्गव और देवरानी नीलू भार्गव ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी और जब पीडि़ता आरोपियों की मांग को पूरा नहीं कर सकी तो आरोपियों ने उसकी मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपीगण उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते थे।
जिससे वह काफी तंग आ गई। बिगत रात्रि आरोपियों ने दीप्ती की मारपीट कर दी और उसे घर से भगा दिया। इस दौरान पीडि़ता के पिता ने आरोपियों से कई बार सम्पर्क किया लेकिन आरोपीगण दहेज के बिना उसे घर बुलाने के लिए राजी नहीं हुए तो पीडि़ता ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 323, 506, 34 सहित 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया।