3 दिन से लाइन में लगा किसान: सर्वेयर किसानों की फसल पास करने के मांग रहा था किसान से 1 हजार रूपए, हटाने के आदेश

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सबसे नजदीक स्थिति महादेव वेयर से आ रही है। जहां आज एक किसान सोसाईटी पर गेंहू बेचने गया हुआ था। बेचारा तीन दिन से लाईन में लगा हुआ था। जब तीन से लाईन में लगा होने के बाद किसान का नंबर आया तो वहां पदस्थ सर्वेयर ने किसान से गेंहू की ट्रॉली पास कराने के एवज में 1 हजार रूपए की मांग की। जिसपर किसान ने कहा कि उसके पास तो मात्र 700 रूपए ही है। वह पास कर दे। जिसपर सर्वेयर ने 1 हजार से कम रूपए लेने से इंकार कर दिया। उसके बाद इस सर्वेयर ने इस किसान की ट्रॉली को पंचनामा बनाकर रिजेक्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार शिवचरण जाटव पुत्र जोखू जाटव निवासी बिलोकलां ने अपनी गेंहू की फसल को बेचने के लिए पंजीयन क्रमांक 1190521246 कराया था। जिसपर उनका मेसेज आया। जिसपर किसान किराए का ट्रेक्टर लेकर अपनी फसल लेकर पहुंचा। जहां अधिक भीड होने के चलते किसान तीन दिन तक मौके पर खडा रहा। तीसरे दिन किसान का नंबर आया तो वहां पदस्थ सर्वेयर मनीष धाकड ने किसान से ट्रॉली को एफएक्यू करने के एवज में 1 हजार रूपए की मांग करने लगा।

जिसपर किसान ने कहा कि उसके पास इस कोरोना के दौरान 1 हजार रूपए नहीं है। उसके पास ट्रैक्टर के भाडे के देने के 700 रूपए रखे है उन्हें दे देगा। भाडा वह अपने घर पहुंचकर दे देगा। परंतु उक्त सर्वेयर अपनी जिद पर अडा रहा और उसने उक्त किसान के गेंहू को पास करने से इंकार कर दिया।

उसके बाद किसान ने मजबूरी में आकर उक्त गेंहू को बाहर 1700 रूपए प्रति क्व्टिल की दर से बेंच दिया। उसके बाद इस मामले की शिकायत पीडित ने बायके सिंह डीएम से की। जहां डीएम ने इस मामले में उक्त सर्वेयर को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश कर दिए है।

इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मेने इस मामले में तत्काल प्रभाव से सर्वेयर को हटाने के आदेश दिए है। किसानों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
बायके सिंह,जिला महाप्रबंधक जिला सहकारी संस्था,शिवपुरी।