2 बार दहेज ले चुका हैं पति फिर भी मासूम बच्चो सहित नीतू को घर से भगा दिया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नशा स्वयं का जीवन ही नही बर्बाद करता हैं बल्कि पूरे परिवार को इसकी कीमत चुकानी होती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है शिवपुरी की बेटी नीतू दुबे के साथ,जो अपने पति के स्मैक की लत के कारण नीतू और उसके 2 मासूम बच्चो का जीवन बर्बाद हो गया।

पति नशा करता हैं मारपीट करता है,दहेज में कार सहित 2 बार लाखो रूपए ले लिए,फिर भी नीतू को घर से भगा दिया। नीतू ने एसपी शिवपुरी को एक आवेदन सौपा हें और अपने पति के समस्त परिवार के खिलाफ दहेज एक्ट की मांग की है।।

इस खबर के दो पहलू हैं पहला एक बीएसी एलएलबी बहू के साथ दहेज के लिए मारपीट और उसे उसके मासूम बच्चो के साथ घर से भगा देना व दूसरी स्मैक पीने वाले व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार की जिंदगी केसे नर्क बनती हैं। शिवपुरी की बेटी नीतू दुबे निवासी शहर की पॉश कॉलोनी श्रीराम कॉलोनी की शादी दतिया के रहने वाले अशोक दुबे पुत्र ओमप्रकाश दुबे के साथ सन 2004 में संपन्न हुई।

नीतू की शादी में उसके परिवार में एक आल्टो कार,समान और गोल्ड और नगदी दहेज में दिया,कि बेटी की जिंदगी सुख से कट जाए। नीतू का पति अशोक दुबे अरिहंत फटीलाईजर में सैल्स मैनेजर की पोस्ट पर काम करता था। इस पोस्ट को देखकर ही नीतू के परिवार ने यह शादी की और ईतना दहेज दिया।

लेकिन नीतू के परिवार को यह ज्ञात नही था कि उसके परिवार ने जहां अपनी बेटी दान की हैं वहां उनकी बेटी की कोई किमत नही होगी। होगी तो केवल उसके साथ आए दहेज की। कुछ ऐसा ही नीतू की शादी के बाद हुआ। शादी के कुछ माह बाद ही नीतू की सांस ने विमला ने नीतू के मायके से दिए गए पूरे गहने जब्त कर लिए।

नीतू ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि शादी के कुछ बाद ही मेरे सुसराल वालो ने मेरे से दहेज की मांग करना शुरू कर दी। मेरे पति शराब और स्मैक का नशा करते हैं ओर मेरे साथ मारपीट करने लगे। नशे के कारण उनकी नौकरी बार—बार छूट जाती थी।

सन 2007 में जब मेरो बेटा 2 वर्ष का था मैं अपने पति के साथ विदिशा रह रही थी मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे वहां से भगा दिया। में अपने बेटे को लेकर अपने मायके शिवुपरी आ गई। मेरे पति कभी भी शिवपुरी आ जाते और मेरी मारपीट करते थें,ओर मुझसे लगातार पैसो की मांग की जा रही थी। मेरे परिवार से मेरा दुख देखा नही गया ओर मेरी मां जब 2007 में रिटायर्ड हुई तो उन्होने फिर मेरे पति को 7 लाख रूपए दिए।

मेरे पति फिर मुझे दतिया ले गए इसके बाद मेरे साथ पुराना सलूक किया जाने लगा। अब मेरी मां के मकान की डिमांड मेरे से की जाने लगी,इसी डिमांड के कारण मेरे ससुरालियो ने मेरे साथ मारपीट की। अब मेरे पति ही नही ससुराली भी मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसकी रिर्पोट मैने दतिया थाने में की हैं।

मै अपने पति के साथ भोपाल रह रही थी। मेरे पति अशोक दुबे ने दिसंबर 2020 में फिर मुझे मेरा बेटा अरथव उम्र 15 साल मेरी बेटी अलभया उम्र 10 साल के साथ फिर मुझे घर से भगा दिया। अब मेरे से मेरी मां का मकान बेच कर 10 लाख रूपए की डिमांड की जा रही हैं। अब मैं अपने मायके में रह रही हूूॅं।

शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के साथ बातचीत में नीतू दुबे का गला कई बार रूंध आया आखो से आशू बहने लगते थे,अपनी बातचीत मे कहा कि मेरे पति की इस निर्दयता के कारण मेरे बच्चे कई—कई महीनो स्कूल नही गए घर पर बैठे रहे हैं,कई बार—बार मैं और मेरे बच्चे भूख से लडे है।

ससुराली मुझे सहारा देने की बजाए मेरे पति को उकसाते थे। मैने कई बार नौकरी करने की कोशिश की लेकिन ससुराली फिर मेरे पति को भडका देते थे और मुझे नौकरी भी करने दी। नीतू दुबे ने अपना आवेदन पुलिस अधीक्षक को सौपा हैं कि आवेदन पर गौर कर मेरे पति अशोक दुबे सुसर ओमप्रकाश दुबे,जेठ और जेठानी पर मेरे साथ मारपीट और दहेज की प्रताडना का मामला दर्ज करे।