कोलारस। जिले के कोलारस में अनुविभागीय अधिकारी आईएस और रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आशीष तिवारी के मार्ग दर्शन में मजदूरों को खाना खिलाया गया। रेडक्रास सोसाइटी के सचिव वीके गोयल ने बताया कि आसपास के राज्यों में फंसे मजदूरों का आवागमन जारी है।
बताया गया है कि लॉकडाउन में संसाधन बन्द होने के कारण लोग सैकड़ों किलोमीटर सफर पैदल कर रहे है। इस दौरान उनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते पैदल सफर कर रहे मजदूर और उनके परिवारों को खाना के पैकेट बनवा कर वितरित किए जा रहे हैं। शनिवार को करीब 2 से 3 हजार खाना के पैकिटों का वितरण किया गया।
जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी सोसाइटी की ओर से मजदूर, गरीब लोगों के लिए हर रोज खाना के पैकेट वितरित किए जाएंगे। वहीं सिमिति का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति हमारे यहां से निकल रहा है वह भूखा ना रहे। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य सुरेश जैन ओपी भार्गव और कहीं समाजसेवी उपस्थित रहे।