बडी खबर: संदिग्ध परिस्थिति में 18 वर्षीय राहुल की मौत, स्मैक का आरोप, परिजन बोले हार्टअटैक / shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बजरिया के पास निवासरत एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मामले की सूचना जैसे ही शहर की मीडिया को लगी वहां मीडिया अस्पताल में पहुंची। जहां पता चला कि परिजन उक्त युवक की लाश को लेकर चले गए। मीडिया म्रतक के घर पहुंची तो वहां देखा तो परिजन तब तक युवक का अंतिम संस्कार कर चुके थे। 

जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा पुत्र डॉ सत्यप्रकाश शर्मा उम्र  18 साल निवासी बजरिया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी की रात्रि में अचानक तवियत विगड गई। परिजन तत्काल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां युवक की मौत हो गई। जिसपर परिजनों ने उक्त मामले में किसी को सूचना तक देना उचित नहीं समझा और उक्त युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

नाम न छपने की शर्त पर म्रतक के पडौसी ने बताया है कि उक्त युवक स्मैक का आदि था। जिसपर पहले भी देहात थाने में कई मामले दर्ज है। अभी हाल ही में पुलिस ने उसे स्मैक के मामले में गिरफ्तार कर शराब की कार्यवाही कर जेल भेजा था। 
बताया गया है कि उक्त युवक क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करता था। इसके साथ ही उसे स्मैक की लत थी। कल अचानक युवक की हालात बिगडने लगी। 

जिसपर परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की मौत हो गई। म्रतक के पिता का कहना है कि उसे साईलेंंट हार्ड अटैक था। जिससे उसकी मौत हुई है। दूसरी और सबाल यह भी है कि आखिर एकदम से 19 वर्षीय युवक को हार्ड अटैक कैसे आया। अगर ऐसा भी हुआ है तो फिर परिजनों ने उसका पीएम क्यों नहीं कराया।

इनका कहना है
इसका हम पुराना रिकॉर्ड दिखबा रहे है,अभी सूचना आई थी जिसपर हम इसके घर पहुंचे। जहां युवक का अंतिम संस्कार हो गया था। परिजन हार्ड अटैक की बात कह रहे है। हम अब डॉक्टरों से जानकारी जुटा रहे है। उसके बाद ही कुछ क्लीयर होगा। 
केएन शर्मा,थाना प्रभारी देहात