थोक सब्जी मंडी पहुंचा स्वास्थय विभाग का अमला, 165 लोगों की स्क्रीनिंग, 14 के लिए सैम्पल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज सुबह थोक सब्जी मंडी में मंडी प्रशासन की सूचना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां कुछ सब्जी विक्रेताओं और हम्मालों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही मंडी में कुछ लोगों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें अस्पताल ले आई। जहां 14 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से आधा दर्जन से अधिक लोगों को क्वरैंटीन किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंडी सचिव एएस तोमर सुबह मंडी के निरीक्षण पर आए। जहां उन्हें बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए। जिनमें कुछ हम्माल और सब्जी विक्रेता थे। इनमें से कुछ लोगों को खांसी, जुखाम और बुखार की शिकायत थी। जिस पर मंडी सचिव ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी।

मौके पर एडीएम आरएस बालौदिया और एसडीएम अवरिंद वाजपेयी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां लगभग 165 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें से 14 लोग मामूली खांसी, जुखाम और बुखार से पीडि़त थे।

जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल ले आई। जहां उनके सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से अधिकतर लोगों को आईसोलेशन वार्ड में क्वरैंटीन कर दिया गया है।