पंचायत सचिव और सहायक ने 15 लाख निकाल लिए, सरपंच की शिकायत पर सुनवाई नहीं / Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम आसपुर से आ रही है। जहां पंचायत के सरपंच ने अपने ही पंचायत के सेकेट्री और सहायक सेकेट्री पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाते फर्जी आहरण का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत सीईओ जनपद पंचायत पिछोर सहित सीएम हेल्पलाईन पर भी की जा चुकी हैै। परंतु उसके बाबजूद भी आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं हुई है।

शिकायत करते हुए सरपंच गुड्डी बाई आदिवासी जो कि ग्राम पंचायत आसपुर की सरपंच है ने बताया है के अरविंद सिंह चौहान पूर्व प्रभारी सचिव द्धारा उसके हस्ताक्ष डभ्वाईज से बिना उसकी सहमति के लगभग 15 हजार रूपए की राशि बिना कोई निर्माण कार्य कराए निकाल ली। जब भी यह राशि के काम कराने की वह कहती है तो उसे धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि उसने अधिकारीयों से बात कली है है और उसे काम कराने की कोई जरूरत नहीं है।

सरपंच ने बताया है कि सीसी रोड प्रधानमंत्री सडक से बानसिंह यादव के मकान तक बननी है। इसके साथ ही सीसी रोड निर्माण त्रिलोक सिंह यादव के मकान से पचबेडियन की और सडक का निर्माण होना है। चबूतरा निर्माण आदिवासी बस्ती कसापुरा सहित अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य के पैसे आहरित कर लिए। इसका स्टीमेट बन गया है। परंतु सचिव काम नहीं करा रहा है। इस मामले की शिकायत के बाबजूद भी आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं हो पा रही है।