12 मई को जाना हैं दुल्हानिया लेने, दूल्हे को नही मिल रही परमिशन: अब क्या करें / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लॉकडाउन में अधिकांश शादियां रूक गई हैं लोग लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हालाकि सरकार ने इस लॉकडाउन में शादी के लिए राहते दी हैं लेकिन उसके लिए एक सरकारी गाईडलाईन जारी की हैं। इसमें शादी के लिए विधिवत परमिशन लेनी होगी।

लेकिन परिमिशन प्रक्रिया के झमले के कारण कई दुल्है हाथ में परमिशन की कॉफी का आवेदन लेकर आफिसो में चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं,उन्है परमिशन नही मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला आया हैं शहर की विजयपुरम कॉलोनी में रहने वाले सोनू चौधरी की शादी जौरा में रहने वाली आरती के साथ तय हुई हैं।

लडकी वालो को जौरा में परमिशन मिल गई हैं,लेकिन बारात ले जाने के लिए दूल्है को परमिशन नही मिल रही हैं। सोनू ने बताया कि  उसकी शादी 12 मई को मुरैना जिले के जौरा की युवती से होना तय हुआ है,जिसके लिए उसे जौरा की परमीशन तो मिल गई है पर शिवपुरी से जौरा जाने की परमिशन नहीं मिल पा रही है,उसका कहना है कि वो सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर घूम रहा है लेकिन उसकी कंही कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सोनू के अनुसार वो जब एसडीएम शिवपुरी से मिला तो उन्होंने कहा कि तुम एडीएम से मिलो और जब एडीएम से मिला तो उन्होंने कहा कि आप ऑनलाइन आवेदन करो,जबकि सोनू के अनुसार दो दिन से ऑनलाइन साइड काम नहीं कर रही है,उसका कहना है कि उसने इस मामले में कलेक्टर से मिलने का भी प्रयास किया लेकिन उसे उनसे मिलने ही नहीं दिया जा रहा। अब ऐसे में सोनू क्या करे यह बडा प्रश्न हैं।