शिवपुरी। सिरसौद और कोलारस थाना क्षेत्र में हुई 2 अलग—अलग दुर्घटनाओ में 2 युवको की मौत हो गई। पुलिस ने उकत दोनो मामलो में अज्ञात वाहन चालको के भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार पहली घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के मुढैरी रोड पर जाट फार्म हाउस के पास एक अज्ञात वाहन में बाईक पर जा रहे एक युवक बंटी पुत्र अशोक शाक्य निवासी बिलुपुरा की बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बंटी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक ने अपने वाहन को वहां से भगा ले गया। दूसरी घटना बीती रात कोलारस क्षेत्र में एबी रोड पर स्थित गिलगवां गांव के पास घटित हुई जिसमें एक युवक मोहन सिंह पुत्र रमेश धाकड की बाईक में कोई अज्ञात वाहन टककर मार गया। इस घटना मोहन सिंह मौके पर मौत हो गई।