शिवपुरी। शिवपुरी मुख्यालय के बाद पहली वार तहसील स्तर पर करेरा में शनिवार को पुलिस चौकी चौराहे करेरा पर आम जनता के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर पंचायत करेरा द्वारा एक स्वचालित सेनेटाइजर कैनोपी का शुभारंभ किया गया। जिसमें से होकर निकलने वाले लोगों के लिए इसमें लगा उपकरण स्वचालित तरीकों से सेनेटाइज कर देता है।
कोरोना वायरस संक्रमण के वचाव में करैरा नगर पंचायत की सराहनीय पहल की आमजन द्वारा सराहना की गई। जिसका इसका शुभारंभ एसडीएम करेरा मनोज गरवाल,एसडीओपी गुरुदत्त शर्मा,तहसीलदार जीएस वैरबा,टीआई राकेश शर्मा एवं नगर पंचायत सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव ने मौजूद नगर के गणमान्य लोगों एवं पत्रकारों के बीच किया।
नगर में एसपी ने कोलारस थाने पर सेनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन कर एवं कोलारस नगर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस द्वारा थाना परिसर से, एप्रोच रोड एवं सदर बाजार तक पैदल नगर का भ्रमण किया। इसमें एसपी के साथ एसडीम आशीष तिवारी, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं टीआई सतीष सिंह चौहान एवं पुलिसकर्मी साथ रहे।