शिवपुरी। जिले के मायापुर के ग्राम पायगा में चार आरोपियों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक की मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर दी और उसके घर के बाहर रखी शिफ्ट डिजायर कार तोड़ दी। इस घटना में फरियादी सहित चार लोाग घायल हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 324, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र बालकिशन लोधी का विवाद पड़ोस में रहने वाले आरोपी फेरन पुत्र काशीराम लोधी, कमलेश पुत्र फेरन लोधी, धर्मवीर पुत्र फेरन लोधी, राजेंद्र पुत्र फेरन लोधी से हो गया और इसी विवाद के चलते आरोपियों ने राहुल को पकडक़र उसकी मारपीट कर दी।
यह देख उसके परिवार के मनमोहन लोधी, कपूर लोधी और महेंद्र लोधी उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। बाद में आरोपियों ने फरियादी की शिफ्ट डिजायर कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।