खुला खत। देश लॉकडाउन हैं,मै कलेक्टर महोदय से पूछना चाहता हूं,कि लॉकडाउन केवल शहर में ही हैं क्यो गांवो में नही,आजकल एक शब्द बहुत प्रचलन में है हॉम क्वारटाईन। हॉम क्वारटाईन कोरोना की प्राथमिकी हैं, कोई आदमी बहार से लौटा हैं तो स्वास्थय विभाग उसका चैकअप करता हैं और उसे हॉम क्वारटाईन भेज दिया जाता हैं।
अगर ऐसे मरीज में कोई लक्ष्ण कोरोना के आते हैं तो उसकी जांच होती हैं। भगवान करे उसकी रिर्पोट निगेटिव ही आए। पॉजीटिव आती हैं तो शासन उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करेगा और उसका ईलाज करेगा। अभी तक मैने यह प्रासेसे कोरोना के मामले में देखा हैै।
हमारे गांव में भी छ: सात लोग ट्रक ड्रायवरी करने दिल्ली मुम्बई जाते हैं तो वो सभी ड्रायवर लोग अभी दो चार दिन पहले गांव में आये हैं जिनमें से कुछ में जुखाम व कुछ में खांसी के लक्षण दिख रहे हैं उन सबको स्वास्थ्य टीम एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में सैफ सिंगल रहने को बोला गया हैं।
यह भारत का आदमी है वह भी ग्रामीण भाईया सैफ सिंगल तो छोडिए परिवार की बात ही नही किजीए पूरे मोहल्ला पुरा को सिंगल नही छोड रहे हैं आम दिनो वह पडौसी के कक्का और काकी से राम-राम नही करते थे अब पास में बैठकर पूरे की सडको की हिस्ट्री सुना रहे हैं,अपनी ड्रायवरी की वीर रस का गुणगान करते हुए अपनी ओर पुलिस की मुठभेडो के वीररस से ओतप्रोत किस्से ग्रामीणो को सुना रहे है।
इनमें से कुछ लोग शांत हैं,किस्से इन्है याद नही हैं पर इस फ्री समय में पुराने शोक बहार निकल—निकल कर आ रहे हैं। जिन व्यक्तियो को सैफ सिंगल का बोल गया हैं वे गांवो के चबूतरो पर चौपड और ताश के पत्ते को हुनर दिखा रहे हैं। हमारे गांव में दिन भर गांवो के चबूतरो पर चौपड और ताश के पत्ते को कैसिनो चल रहा हैं।
भगवान न करे हमारे गांव में लौटै यह प्रवासी लोगो में से एक भी कोरोना पॉजीटिव केस आ गया तो पूरा का पूरा कैसिनो संकट में आ सकता हैं। यह लोग गांव में शुद्ध् कोरोना कोरियर जैसा घातक कदम उठा रहे हैं। इनका परिवार पुरा मोहल्ला ओर गांव के कुछ बूढे काका काकी संकट में हैं।
इनमें से कुछ लोग शांत है,चबूतरे का कैसिनो पंसद नही हैं तो गांव के पास ही स्थित "बंजारा बार हाउस" का रूख कर लेते हैं। मै अपने कम शब्दो में पहले इस बंजारा हाउस के विषय में कुछ लिख देता हूॅ इससे आप समझ जाऐंगें की इस बंजारा बार में कितनी ताकत है।।
जानकारी के लिये बता दूं कि हमारे गांव रायश्री पास ही में सतैरिया डांणा पर बंजारों की त्वरित दारु बनाने की लगभग पांच छ: यूनिट्स लगीं हुईं हैं तो ये युनिट हमारे आसपास के गांव जैसे रायश्री, सतैरिया, मानकपुर, ककरबाया, मुढैनी, बढौदी, सेसई, सीर, बांसखेडी,बिलोकलां आदि ग्रामों के शौकीन लोगों को सस्ती दरों पर दारु की आपुर्ति करके समाजसेवा कर रहे थें।
अब जबसे लोक डाउन हुआ है तो इन यूनिटों ने अपना उत्पादन दुगुना कर दिया है फिर भी आपूर्ति नही हो पा रही है अब यहां से शिवपुरी कोलारस सहित आसपास के तमाम ग्रामों में अपनी थोक सप्लाई बडा दी है ...पास के लोकल के शोकीनों से अब ये दूर से ही मना कर देते हैं सो हमारे आसपास के गांव बाले शौकीन दुखी हैं या फिर दुगनी रेट पर यह अब दारू खरीद रहे हैं।
इस बाजांर बार वर्षो से चल रहा हैं। आबकारी विभाग और पुलिस को इस बार का इतिहास,भूगोल और निर्माण की केपिस्टी का पूरा डाटा हैं। अभी तक मीडिया के किसी कैमरे के पिक्सल में इतनी दम नही हैं तो इनके फुटेज ले सके। आबकारी विभाग की पूरी आवभगत वर्षो से की जाती हैं। खाकी का पूजन भी किया जाता हैं। इन विभागो पर ज्यादा प्रेशर होता हैं। इन्ही से पूछकर इनके हिसाब से कार्रवाही भी जाती हैं।
लॉकडाउन की वजह से शहर की सुरा की दुकाने बंद हैं,इस कारण इस बंजारा बार में इतनी भीड शाम को उमडती हैं। जितनी किसी मेले में,हमारे गांव के सैफ सिंगल के तमगे वाले लोग और अन्य भी इस भीड में शाम को शामिल होने चले जाते हैं। समस्या इस बंजारा बार से नही यह तो वर्षो से संचालित हैं,लेकिन सैफ सिंगल तमगा वाले हमारे वीर पुरूष यहां पहुंच रहे हैं।
कोरोना की चैन को कत्ल करने के लिए उचित दूरी का पालन अनिवार्य हैं खासकर उचित व्यक्ति को तो जिसे शासन ने सैफ सिंगल घोषित कर दिया है। मेरा प्रशासन से सिर्फ इतना कहना हैं कि अभी शहरो में कोरोना हैं जिसे हम कंट्रोल नह कर पा रहे हैं,ओर यह सभी जानते हैं भारत की 60 प्रतिशत से भी अधिक आबादी गांवो में रहती हैं।
अगर यह गांवो में घुस गया तो पता नही स्थिती कितनी भयावाह होगी। कल्पना भी नही की जा सकती हैंं। इसलिए मेरे गांव में ही नही जहां भी सैफ सिंगल व्यक्ति घोषित किया हैं उसे इस नियम को शासन किसी भी तरह से फ्लो कराए। मेरे गांव की हालत खराब हैंं गांव डरा हुआ हैं इन सैफ सिंगल वीरो से कृपया कलेक्टर महोदय ध्यान दे। यहां भी पुलिस पहुंचाए।
खुला-खत @सुनील के व्यास रायश्री,तहसील शिवपुरी,जिला शिवपुरी धन्यवाद