कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रतिदिन हजारों परिवारों में पहुंच रही है मदद: राजू बाथम | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज जब सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, तो केन्द्र व राज्य सरकार के साथ हमारे सभी कार्यकर्ता एवं जिले की अन्य सामाजिक संस्थाएं व गणमान्य नागरिक भी इस वैश्विक महामारी में यथाशक्ति अपनी- अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

सर्व विदित है कि इस संकट के समय में हमारा संगठन और सरकार गंभीरता से सभी उपाय करके कोरोना से बचाव का काम कर रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष  राजू बाथम ने कहा कि इस कठिन समय में हमारे कार्यकर्ता  जिला प्रशासन के कोआर्डिनेशन से सोशल डिस्टेंस रखकर काम कर रहे हैं।

इसका अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि जिले भर के सभी मंडलों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन दानदाताओं के द्वारा किए जा रहे सहयोग से हजारों की संख्या में गरीब, जरूरतमंद , मजदूरों को भोजन ,सूखे राशन एवं जरूरत  की सामग्री प्रशासन के सहयोग से उपलब्धता करा रहा हैं। इसके साथ ही शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूकता भी ला रहा हैं।

जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि लॉक डाउन के समय सम्मानीय नागरिकों का मिल रहा अभूतपूर्व सहयोग केंद्र व राज्य की सरकार के द्वारा की जा रही व्यवस्था से हम इस वैश्विक महामारी को नहीं फैलने देने के लिए कृत संकल्पित हैं । हमें विश्वास है कि हम सारी कठिनाईयां पार करेंगे।वर्तमान में केंद्रीय वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रदेश संगठन पूरी गंभीरता से कार्यकर्ताओ का संबल बड़ा रहे है व सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश पहुचा रहे हैं।

जिससे वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके।इसी तारतम्य में प्राप्त हो रहे निर्देश, चाहे वह राशन वितरण की बात हो, मास्क लगाने की बात हो,सेनेटाइजर का उपयोग या फिर कोरोना से युद्ध लड रहे सरकारी तंत्र को धन्यवाद देने की बात हो, यथा योग्य सभी का पालन हो रहा है। उन्होंने सभी से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया।

हमे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम शीघ्र इस संकट से, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे।