शिवपुरी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान एसडीएम मनोज गरवाल के निर्देशन में प्रशासनिक अमला बराबर निगरानी रखे हुए हैं। उसी के तहत बीते रोज तहसीलदार जीएस वैरवा, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी ने नगर का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं करवाए जाने पर अर्थदंड वसूला है। उसमें न्यू ओम किराना स्टोर, काली माता मंदिर के सामने से एक हजार रुपए, न्यूसेंस अर्थदंड वसूला है। वहीं गल्ला मंड़ी के पास सोनी किराना स्टोर, मंगल किराना स्टोर एवं शिवपुरी रोड करैरा स्थित राधिका किराना स्टोर से पांच-पांच सौ रुपए न्यूसेंस अर्थदंड के रूप में वसूला है।
तहसीलदार बैरवा ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि लॉक डाउन के दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी का अनिवार्यत: पालन कराएं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सुरक्षित शारीरिक दूरी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कियोस्क सेंटरों पर भी भ्रमण कर सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए व व्यवस्थाएं देखी।