शिवपुरी। जिला जेल शिवपुरी में गत दिवस आयुष विभाग शिवपुरी द्वारा कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु औषधियों का वितरण किया गया। इस दौरान हौम्यौपैथिक मेडिसिन अर्सेनिक एलबम 30 का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ. धर्मेन्द्र दीक्षित, होम्योपैथी मेडिकल ऑफीसर, जिला आयुष अधिकार डॉ. आर.के. पचौरी भी मौजूद थे।