शिवपुरी। लॉकडाउन के दौरान लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए सडक़ों पर उतरी पुलिस की टीमों और अन्य वॉलिंटियर्सो को सिंधिया समर्थकों ने नाश्ता उपलब्ध कराया। सिंधिया समर्थक अपने वाहनों में नाश्ता लेकर नगर के माधव चौक चौराहा, गुरूद्वारा चौराहा, हॉस्पिटल चौराहा, पोहरी बस स्टेंड, सौनचिरिया चौराहा, कमलागंज सहित पुरानी शिवपुरी, गुना वायपास, झांसी रोड़ पहुंचे और कड़ी धूम में अपना घर परिवार छोडक़र जनसेवा में लगे हुए सभी लोगों को नाश्ते में समोसा उपलब्ध कराया। इस पुनीत कार्य में सिंधिया समर्थक विजय शर्मा, हरिओम राठौर, कपिल भार्गव, मदन राठौर, अशोक कुशवाह सहित अनेकों समर्थक मौजूद थे।