शिवपुरी। प्रदेश में जब कोरोना के आक्रमण की शुरूवात हो रही थी उसी समय प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया। पूरे प्रदेश में कोरोना का हल्ला हो रहा था उसी समय देश में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। लॉकडाउन की हडबडी में शिवपुरी का प्रशासन भूल गया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया। अभी जिले के कई सरकारी आफिसो सहित कलेक्ट्रेट शिवपुरी में सीएम कमलनाथ काल के होर्डिगं टंगें हुए हैं। देखे फोटो